East Singhbhum News : मानदेय बकाया, किसान मित्र हड़ताल पर

मानदेय बकाया, किसान मित्र हड़ताल पर

By ATUL PATHAK | May 29, 2025 12:10 AM

घाटशिला. झारखंड कृषि मित्र महासंघ के आह्वान पर घाटशिला प्रखंड के किसान मित्र बीते 27 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस संबंध में संघ ने बुधवार को घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा को ज्ञापन सौंपा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आंदोलन की सूचना दी. जानकारी के अनुसार, राज्य स्तर पर महासंघ के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह व प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भकत ने हड़ताल की घोषणा की है. किसान मित्रों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि सरकार ने प्रतिमाह एक हजार की राशि बढ़ाकर दो हजार करने की घोषणा की थी. जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक कृषि क्षेत्र से संबंधित किसी कार्य में भाग नहीं लेंगे.

मौके पर राम प्रताप महतो, अवनी महतो, प्रकाश गिरि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है