East Singhbhum News : बहरागोड़ा के कृषक मित्र हड़ताल पर एक साल से नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

बहरागोड़ा के कृषक मित्र हड़ताल पर एक साल से नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

By ATUL PATHAK | May 30, 2025 12:08 AM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान में गुरुवार को कृषक मित्र की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भवतरण बट्टव्याल ने की. एक साल से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया. कृषक मित्रों ने कहा कि एक वर्ष से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण आर्थिक परेशानी हो रही है. कई बार विभागीय पदाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. इस दिशा में पहल नहीं हुई है. किसान मित्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर रतन बाला, रतन पैड़ा, प्रणव उपाध्याय, सुमन साहू, मून दुबे, दिगाम मुंडा, सुजीत भद्र, सुमन नायक, हाबुल चंद्र नायक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है