East Singhbhum News : भाषा-संस्कृति को सशक्त बनाने का संदेश देता है बांग्ला जात्रा : सुनील
पोटका. नुआग्राम में 'संसार तोर पाये नमस्कार' का हुआ मंचन
पोटका. जुड़ी पंचायत की सार्वजानिक लक्ष्मी पूजा कमेटी नुआग्राम द्वारा सामाजिक बांग्ला जात्रा संसार तोर पाये नमस्कार प्रस्तुत किया गया. इस बंगाली यात्रा का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुनील कुमार और सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर चंद्र गोप ने किया. मौके पर साहित्यकार सुनील कुमार दे ने कहा कि स्मार्टफोन के इस आधुनिक युग में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा रंगमंच पर नाटक का आयोजन अपनी भाषा, संस्कृति, धर्म और संस्कार को बचाने का सशक्त संदेश है. यह नाटक केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि जन जागरण और लोक शिक्षा का भी माध्यम है. नाटक में संवादक प्रदीप मुखर्जी, उनकी बहन पूजा और डॉ. तापस चौधरी की करुण कहानी के साथ-साथ वीरभद्र सान्याल और छत्रपति का विद्रोही रूप प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया. दर्शकों ने भरपूर मनोरंजन का आनंद लिया. यात्रा का संचालन डॉ. जयंत कुमार दे ने किया और निर्देशन दिलीप दे ने संभाला.
कलाकारों में पुरुष भूमिकाओं में दिलीप दे, शैलेन प्रामाणिक, प्रशांत कुमार दे, तरुण कुमार दे, प्रदीप मोदी, प्रणव कुमार दे, शिशिर दास मंडल, उत्पल मंडल, बसंत दे, राहुल राय, सुमंत दे, स्वपन कुमार दे, आतंक दे और महिला भूमिकाओं में प्रतिमा घोष, मिठू राय, भौरवी चक्रवर्ती और चंपा राय प्रमुख भूमिका में थे. इसके अलावा भास्कर चंद्र दे, अर्जुन मोदी, स्वपन दे ने भी भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
