East Singhbhum News : मुसाबनी : जेएलकेएम की बैठक में संगठन के विस्तार पर जोर

मुसाबनी नंबर तीन स्थित उत्कल एसोसिएशन में बुधवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक

By ATUL PATHAK | August 14, 2025 12:17 AM

मुसाबनी. मुसाबनी नंबर तीन स्थित उत्कल एसोसिएशन में बुधवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष सह घाटशिला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामदास मुर्मू, विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री गणपति, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सिकंदर खान बैठक में उपस्थित हुए. मौके पर संगठन के विस्तार, गांव व बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में दीपक पातर के नेतृत्व में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर गोपाल गोप, दिलीप पातर, कृष्ण गोप, दासमत मुर्मू, दिलीप गोप, गोविंद ताती, काजल गोप, विजय महतो, परमेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है