East Singhbhum News : हाथी ने लैंपस का दरवाजा किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीण का घर तोड़ा

चाकुलिया : सरहीहा पंचायत के रुपुषकुंडी व सांपधरा गांव में हाथियों ने खूब उत्पात मचाया

By AKASH | January 16, 2026 12:14 AM

चाकुलिया.

चाकुलिया वन क्षेत्र के लोग जंगली हाथियों के उत्पात से लगातार परेशान हो रहे हैं. मकर संक्रांति की रात जंगली हाथी ने चाकुलिया प्रखंड स्थित सरडीहा पंचायत के रुपुषकुंडी और सांपधरा गांव में खूब उत्पात मचाया. रूपुषकुंडी में लैंपस सह धान क्रय केंद्र के गोदाम के दरवाजे (ग्रिल) को क्षतिग्रस्त कर दिया. गोदाम में लगभग 900 क्विंटल धान रखे हुए हैं. गनीमत रही कि हाथी लोहे के ग्रिल को तोड़ नहीं पाया और धान सुरक्षित बच गया. इसके उपरांत हाथी रूपुषकुंडी के ही अरविंद नायक के घर को तोड़ दिया. घर वालों ने काफी मुश्किल से अपनी जान बचायी.

रात नौ बजे ही सालदोहा गांव में घुसा जंगली हाथी

बहरागोड़ा प्रखंड स्थित सालदोहा गांव में जंगली हाथी रात के नौ बजे घुस गया. उस दौरान लोग अपने घरों में सोने की तैयारी कर रहे थे. जंगली हाथी के गांव में घुस जाने से गांव के लोग काफी भयभीत हैं. काफी मुश्किल से लोगों ने शोरगुल मचाकर तथा लाइट जलाकर जंगली हाथी को खदेड़ा. इसके बाद जंगली हाथी सालदोहा से बेहड़ा के रास्ते निकल गया.

सालदोहा में भी हाथी ने मचाया उत्पात, दहशत

बरसोल.

बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत अंतर्गत सालदोहा गांव में हाथी का उत्पात पिछले कई दिनों से जारी है. बुधवार की रात को गांव में हाथी के घुसते ही अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. काफी मशक्कत के बाद हाथी को पाथरा जंगल में खदेड़ा गया. शाम होते क्षेत्र के लोगों का आवागमन बंद हो गया है. लोगों ने वन विभाग से हाथी को क्षेत्र से खदेड़ने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है