East Singhbhum News : गांव में नहीं पहुंची बिजली, ढिबरी के सहारे जी रहे 10 परिवार

मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित टेंडाकोचा ऊपरी टोला के ग्रामीण आज भी ढिबरी में जीने को विवश हैं.

By AKASH | September 13, 2025 12:35 AM

जादूगोड़ा .

मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित टेंडाकोचा ऊपरी टोला के ग्रामीण आज भी ढिबरी में जीने को विवश हैं. टोला में आजतक बिजली नहीं पहुंची है. ग्रामीण गांव और प्राथमिक विद्यालय में बिजली कनेक्शन की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हम आवेदन देकर थक गये हैं. सुनवाई नहीं हो रही है. पिछले दिनों बिजली विभाग को आवेदन सौंपा था. वहीं कुछ माह पूर्व ‘आपके द्वार, आपकी सरकार’ में आवेदन जमा किया था. बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावितग्रामीणों ने बताया कि टेंडाकोचा ऊपरी टोला में करीब 10 परिवार रहते हैं. यहां एक प्राथमिक विद्यालय संचालित है. गांव बिजली कनेक्शन नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. विद्यालय प्रबंधन समिति ने बताया कि बिजली नबीं होने से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. स्मार्ट क्लास, लैब और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां सिर्फ कागज पर ही सीमित हैं.

आजादी के 78 साल बाद भी अंधेरे में गांव

ग्रामीण व विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी हम अंधेरे में जी रहे हैं. बच्चों को पढ़ाई और गांव के विकास के लिए बिजली जरूरी है. विद्यालय के प्रभारी शिक्षक ने कहा कि सरकार शिक्षा पर ज़ोर देती है, लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं होने से बच्चों को आधुनिक पढ़ाई से वंचित रहना पड़ रहा है.

जल्द बिजली कनेक्शन नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे

ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव और विद्यालय में बिजली कनेक्शन दिया जाये. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस बार भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है