East Singhbhum News : डोमरो गांव में तालाब के बीच लगे हैं बिजली के खंभे, झूल रहे तार

विभाग की उपेक्षा के कारण डरे-सहमे रहते हैं लोग

By ATUL PATHAK | August 29, 2025 11:49 PM

चाकुलिया. केंद्र और राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर चाकुलिया प्रखंड में बिजली के खंभे और तार लगा रही हैं. दूसरी ओर, चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत स्थित डोमरो गांव में विभाग की लापरवाही से लोग परेशान हैं. डोमरो गांव के प्रधान टोला में तालाब के बीच बिजली के दो खंभे खड़े हैं. इनसे होकर बिजली के तार गुजरे हैं. यह दुर्घटना को लगातार आमंत्रण दे रहे हैं. तार टूटने से तालाब में नहा रहे लोगों पर खतरा का डर रहता है. इस प्रकार की घटनाओं से राज्य में कई जान जा चुकी है. इसके बावजूद बिजली विभाग की आंखें नहीं खुल रहीं. प्रखंड में बिजली के खंभे और तार लगा रहे संवेदक भी इस मामले में पूरी तरह निष्क्रिय हैं. पिछले पांच-सात वर्षों से पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में तालाब से बिजली के खंभे और तार हटाने का मुद्दा उठता रहा है. इस पर बिजली विभाग सफाई देता रहा है. अबतक चाकुलिया प्रखंड के कई जगहों पर स्थिति जस की तस बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है