East Singhbhum News chhath ghaat: चाकुलिया में स्थायी छठ घाट नहीं, व्रती परेशान
चाकुलिया प्रखंड में काफी लोग छठ पर्व मनाते हैं. चाकुलिया स्थित बरसोल छठ घाट कूपन नदी किनारे छठ व्रती जाते हैं.
चाकुलिया.
चाकुलिया प्रखंड में काफी लोग छठ पर्व मनाते हैं. चाकुलिया स्थित बरसोल छठ घाट कूपन नदी किनारे छठ व्रती जाते हैं. चाकुलिया के छठ घाट वर्षों से उपेक्षित है. स्थानीय व्यक्ति परमानंद सिंह ने कहा कि हर वर्ष छठ से पूर्व प्रशासन को छठ घाट की मामूली सफाई कर पल्ला झाड़ लिया जाता है. तत्कालीन विधायक डॉ दिनेश षाड़ंगी ने छठ घाट के नाम पर बरसोल नदी के किनारे सीढ़ी बनायी, परंतु सीढ़ी तक पानी पहुंचता नहीं है. स्थानीय लोग चाकुलिया में स्थायी छठ घाट की मांग कर रहे हैं.धूल फांकते और हिचकोले खाते छठव्रती पहुंचेंगे घाट
बरसोल छठ घाट पहुंचने के लिए मिश्रीकाटा से घाट तक सड़क काफी खराब है. कई वर्ष पहले विधायक समीर मोहंती ने ताम-झाम के साथ सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कर दिया. संवेदक ने अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया. सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो छठ व्रतियों को धूल फांकते और हिचकोले खाते हुए घाट तक पहुंचने को विवश होना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
