East Singhbhum News : टीबी से डुमरिया के युवक की हालत गंभीर, एमजीएम रेफर

पूर्व में दवा खाने पर टीबी ठीक हो गयी थी, फिर से शराब पीने पर बीमारी लौटी

By ATUL PATHAK | August 14, 2025 11:49 PM

डुमरिया. डुमरिया सीएचसी से दो किमी दूर भालुकपातड़ा गांव के जामझुड़की टोला निवासी जटिया सरदार के 35 वर्षीय पुत्र धीरेन सरदार टीबी से पीड़ित है. उसका शरीर कंकाल की तरह बन गया है. परिजन इलाज के लिए डुमरिया सीएचसी लेकर पहुंचे. उसकी हालत बहुत खराब है. धीरेन सरदार चलने में असमर्थ है. प्रभारी चिकित्सक डॉ पराव माझी ने बताया कि मरीज टीबी से ग्रसित है. पहले सीएचसी से दवा का सेवन करता था. वह ठीक हो गया था. वह फिर से नशा का सेवन करने लगा, तो हालत बिगड़ गयी. अभी उसका वजन मुश्किल से लगभग 20 किलो होगा. टीबी के मरीजों को नशा से दूर रहना होगा. साथ ही दवा का डोज पूरा करना होगा. धीरेन सरदार को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. धीरेन सरदार का परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करता है. वह मजदूरी कर जीवन यापन करता था. आज आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है