East Singhbhum News : अस्थायी सफाई कर्मियों को बकाया भुगतान जल्द
यूसिल प्रबंधन ने अस्थायी सफाई कर्मियों की सभी मांगों पर जतायी सहमति
जादूगोड़ा. यूसिल के अस्थायी सफाई कर्मियों को लंबे संघर्ष के बाद राहत मिली है. शुक्रवार को मुखी समाज विकास समिति के जिला उपाध्यक्ष टिकी मुखी के नेतृत्व में हुई बैठक में प्रबंधन ने सभी मांगें मान लीं. अब स्टेट ऑफिस, यूसिल अस्पताल, मिल विभाग, स्कूल, पीडब्लूडी और सार्वजनिक शौचालय में कार्यरत अस्थायी मजदूरों को उनका बकाया भुगतान मिलेगा. मजदूरों ने पूर्व में अपनी समस्याओं का ज्ञापन टिकी मुखी को सौंपा था, जिसके बाद उन्होंने प्रबंधन को मेमोरेंडम देकर स्थिति से अवगत कराया और ठोस पहल की मांग की.
11 सितंबर तक खाते में आयेंगे इएल के पैसे
टिकी मुखी ने जानकारी दी है कि इएल का पैसा 11 सितंबर तक सभी के खाते में आ जायेगा. प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि मजदूर आगामी त्योहार हर्षोल्लास से मना सकेंगे. फाइल एकाउंट्स विभाग में भेज दी गई है. अप्रूवल मिल चुका है. दुर्गा पूजा से पूर्व माइंस के मजदूरों को भी भुगतान किया जायेगा.सुरक्षा उपकरण और समय पर वेतन की गारंटी
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि खान क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मियों को कपड़ा, साबुन, जूता और मास्क उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही यह सुनिश्चित किया कि मजदूरों का मासिक वेतन हर माह की 10 तारीख तक भुगतान होगा. यदि भुगतान में देरी हुई तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जायेगी.बच्चों की पढ़ाई और मेडिकल सुविधा पर अगली बैठक
टिकी मुखी ने कहा कि अगली बैठक में मजदूरों के बच्चों की शिक्षा और मेडिकल सुविधा को लेकर भी ठोस चर्चा होगी. उन्होंने दोहराया कि मजदूरों की समस्याओं को उठाना और उनका समाधान कराना ही मुखी समाज विकास समिति का उद्देश्य है.समझौते के बाद मजदूरों में उत्साह
बैठक में यूसिल प्रबंधन की ओर से डीजीएम (पी-आईआरएस) राकेश कुमार, जबकि मजदूरों की ओर से टिकी मुखी, विकास मुखी, राजेश मुखी, रिंकू मुखी समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
