East Singhbhum News : सरमंदा पत्थर खदान में हाइवा पलटा दबने से चालक व खलासी की मौत
राजनगर प्रखंड के बाटुझोर गांव का रहनेवाला था लोडर चालक शुभोजित
पोटका. पोटका थाना की सरमंदा पत्थर खदान में हाइवा पलटने से उसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर की है. मृतकों में शुभोजित गोप (30) राजनगर प्रखंड के बाटुझोर गांव के रहनेवाला था. वह खदान में लोडर गाड़ी चलाता था, जबकि टुकलू सरदार (28) पोटका पंचायत के रोलाडीह का रहने वाला था. वह हाइवा का खलासी था. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मौजा सरमंदा में एसके मंडल को पत्थर खनन के लिए लीज प्राप्त है. मंगलवार को खनन के बाद हाइवा (जेएच05यू/6288) बोल्डर लोडकर खदान की ऊंचाई पर चढ़ रहा था. वाहन में शुभोजित गोप कैबिन तथा टुकलू डाला में सवार था. यहां चढ़ाई चढ़ने के दौरान हाइवा में खराबी आ गयी. इससे वाहन उंचाई से लुढ़कने लगा. वाहन लुढ़कने के दौरान भयवश शुभोजित गोप और टुकलू सरदार वाहन से कूद गये. इसके बाद हाइवा पलट गया. दोनों वाहन के नीचे दब गये. आनन फानन में माइंस में काम कर रहे मजदूरों ने दोनों को हाइवा से बाहर निकाला. तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. इस घटना में हाइवा चालक को किसी तरह की चोट नहीं लगी है. घटना की सूचना पाकर पोटका थाना से जेएसआई कृष्णा रजक सदलबल घटनास्थल पहुंचे. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
