East Singhbhum News : घाटशिला में ट्राइबल विवि निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त
डांगाटांड़ में 35 एकड़ भूमि का सीमांकन किया गया, बनेगा ट्राइबल विवि व म्यूजियम
गालूडीह . घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित डांगाटांड़ में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए चिह्नित 35 एकड़ जमीन की बुधवार को राजस्व कर्मचारी किशन कुमार के साथ अंचल अमीन सुरेश रजक ने टोपोग्राफी की मदद से सीमांकन कार्य किया. 30 एकड़ जमीन में ट्राइबल विवि और पांच एकड़ जमीन में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा. जमीन सीमांकन के बाद अब ट्राइबल विवि निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है. बताया कि अब लैंड लेवल लेकर डीपीआर बनायी जायेगी. इसके बाद जल्द जमीन पर काम शुरू होगा. ट्राइबल विवि के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ते देख ग्रामीणों में खुशी है.
सीमांकन के दौरान ट्राइबल विवि के परामर्शी स्नो फाउंटेन कंसल्टेंट के प्रतिनिधि रहे मौजूद
सीमाकंन के दौरान ट्राइबल यूनिवर्सिटी के परामर्शी स्नो फाउंटेन कंसल्टेंट के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह और अजय प्रताप उपस्थित रहे. स्नो फाउंटेन कंसल्टेंट के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए 35 एकड़ जमीन की सीमांकन लगभग पूरी हो चुकी है. दो तीन दिन में जमीन से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद डीपीआर तैयार होगी. सीमांकन कर ट्राइबल विवि और ट्राइबल म्यूजियम के लिए जगह निर्धारित की जा रही है. मौके पर दुर्गाचरण मुर्मू, दुलाल चंद्र हांसदा, मिर्जा हांसदा, सामू टुडू मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
