East Singhbhum News : धोडांगा सबर बस्ती में डायरिया फैला, दर्जनों ग्रामीण बिस्तर पर
गालूडीह. मेडिकल टीम पहुंची, 14 लोगों की जांच कर दवा दी गयी
गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत स्थित बागालगोड़ा गांव की धोडांगा सबर बस्ती में डायरिया फैल गया है. यहां दर्जनों सबर बिस्तर पर पड़े हैं. डायरिया पीड़ित कारु सबर (38) और असित सबर (25) की स्थिति गंभीर है. जोड़सा के मुखिया प्रतिनिधि मंगल सिंह की सूचना पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बस्ती में पहुंची. मेडिकल टीम में सीएचओ स्नेहा रानी, एएनएम कल्पना महतो ने 14 मरीजों का इलाज कर दवा दी. टीम ने सबर बस्ती से पेयजल का सैंपल लिया.
बस्ती तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं :
मालूम हो कि धोडांगा सबर बस्ती सबर लंबे समय से विभिन्न बीमारियों के चपेट में है. यहां तक पहुंच पथ नहीं है. बरसात में गांव तक पहुंचना मुश्किल होता है. लोग खेत और तालाब की मेड़ से होकर आना-जाना करते हैं. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मंगल सिंह, सुरेश सिंह मुंडा, स्वास्थ्य सहिया सावित्री महतो, तिलक्तमा महतो आदि उपस्थित थे.जलमीनार एक साल से खराब, कुएं का पानी पी रहे सबर:
सबरों ने बताया कि बस्ती की जलमीनार एक साल से खराब है. इसकी सूचना संबंधित विभाग को कई बार दी गयी, लेकिन मरम्मत नहीं की गयी. बस्ती के सबर बरसात में कुआं का पानी पी रहे हैं. बरसात में कुआं का पानी भी गंदा हो गया है. आशंका है कि कुएं का गंदा पानी के पीने से सबर परिवार के लोग डायरिया से ग्रसित हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
