East Singhbhum News : गुरुजी के आंदोलन से बना झारखंड तीन प्रखंडों में दो-दो प्रतिमाएं लगेंगी
हाता. झामुमो की विधानसभा स्तरीय श्रद्धांजलि सभा में विधायक ने कहा
पोटका. पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी की ओर से हाता स्थित प्रधान कार्यालय में रविवार को विधानसभा स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के पोटका के विधायक संजीव सरदार थे. मौके पर झामुमो के नेता व तीनों प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान विधायक ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में गुरुजी के संघर्षों की गाथा हमेशा अमर रहेगी. गुरुजी के आंदोलन के बदौलत हमें अलग राज्य मिला है, इसे अब सजाने व संवारने की जरूरत है. हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए गुरुजी के आदर्श को अपनाना होगा, तभी समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि पोटका, डुमरिया व जमशेदपुर प्रखंड के दो-दो मुख्य स्थानों पर गुरुजी की आदमकद प्रतिमा जल्द लगायी जायेगी. श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने किया. मौके पर झामुमो के सुनील महतो, बबलू चौधरी, चन्द्रावती महतो, भोगलु टुडू, अनुपम मंडल, हितेश भगत, भगत बास्के, रजनी षाड़ंगी, श्याम चरण सरदार, भगत हांसदा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
दिशोम गुरु का जीवन पीढ़ियों के लिए प्रेरणा : सुमु यूनियन
यूसिल सुमु यूनियन द्वारा शनिवार को यूनियन कार्यालय परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर यूनियन सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभी ने एक स्वर में कहा कि दिशोम गुरु न केवल झारखंड आंदोलन के अगुआ थे, बल्कि उन्होंने आदिवासी, दलित, पिछड़ों और किसानों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि दिशोम गुरु का जीवन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है. उन्होंने जिस तरह से शोषण, अन्याय और उपेक्षा के खिलाफ आवाज बुलंद की, वह झारखंड के हर नागरिक को संघर्ष और संकल्प की राह दिखाता है. कार्यक्रम में यूनियन ने संकल्प लिया गया कि दिशोम गुरु के बताए रास्ते पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. श्रद्धांजलि सभा में भोगला मार्डी, बीएन बास्के, सृजन टुडू, मानिक मुर्मू, कड़े मार्डी, कारा मुर्मू, पल्टन बास्के, जसाईं बास्के समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
