East Singhbhum News : कयामत इलेवन को हराकर दिशोम गुरु फाइटर चैंपियन

बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में तीन दिवसीय चैंपियन लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

By ATUL PATHAK | August 21, 2025 11:27 PM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में तीन दिवसीय बहरागोड़ा चैंपियन लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार की शाम को हुआ. फाइनल मैच कयामत इलेवन जगन्नाथपुर और दिशोम गुरु गुड़ाबांदा फाइटर के बीच खेला गया. इसमें जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिशोम गुरु गुड़ाबांदा फाइटर टीम ने जीत हासिल की. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बीडीओ केशव भारती, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, असित मिश्रा, बरसोल थाना के एसआई श्रीकांत यादव, शाखा प्रबंधक दीपक कुमार शामिल हुए. अतिथियों के हाथों विजेता टीम को 25,000 नकद और उपविजेता टीम को 15,000 नकद और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.

मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने विनय हांसदा:

इसके साथ मैन ऑफ द फाइनल शिवनाथ मुर्मू, मैन ऑफ द टूर्नामेंट विनय हांसदा, बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट राहुल हांसदा, बेस्ट डिफेंडर ऑफ टूर्नामेंट सुनील हेंब्रम, बेस्ट मिडफील्डर ऑफ द टूर्नामेंट गुरुबा मुर्मू, बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द टूर्नामेंट शिवनाथ मुर्मू आदि को पुरस्कृत किया गया.

मंच का संचालन अशोक कुमार करने किया. मौके पर अध्यक्ष गौरीशंकर महतो, अशोक महेश्वरी तापस महापात्र, रवि शंकर चंद, वन बिहारी साहू, आफताब आलम, तपेश महापात्र, पिकलू घोष, राहुल पंडित, संदीप मांडी, समीर सोरेन समेत कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है