East Singhbhum News : क्षतिग्रस्त चहारदीवारी के जीर्णोद्धार की मांग
डीसी से मिले घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य
घाटशिला. घाटशिला कॉलेज के विकास को लेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने गुरुवार को जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस अवसर पर प्राचार्य ने उपायुक्त को पुष्प पौधा भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी. प्राचार्य डॉ चौधरी ने उपायुक्त को घाटशिला कॉलेज की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि यह कॉलेज पूर्वी सिंहभूम जिले का सर्वाधिक छात्र संख्या वाला उच्च शिक्षण संस्थान है, जो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र है. उन्होंने बताया कि कॉलेज को नैक की ओर से ए ग्रेड प्राप्त है. प्राचार्य ने कॉलेज के विकास के लिए एक मांगपत्र भी सौंपा, जिसमें जिला विकास निधि से कॉलेज परिसर में दो हाइमास्ट सोलर लाइट, 30 स्ट्रीट लाइट लगाने तथा क्षतिग्रस्त चहारदीवारी के जीर्णोद्धार की मांग की गयी. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इन मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि संबंधित कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जायेगा. उन्होंने निकट भविष्य में घाटशिला कॉलेज का दौरा करने और उच्च शिक्षा के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया. इस पर प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने उपायुक्त के सकारात्मक रुख के लिए आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
