East Singhbhum News : खेल से अनुशासन व चरित्र का विकास होता है : सोमेश
घाटशिला की बाघुड़िया पंचायत के सुकरीगढ़िया गांव में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को फाइनल मैच के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई
गालूडीह. घाटशिला की बाघुड़िया पंचायत के सुकरीगढ़िया गांव में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को फाइनल मैच के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई. 32 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, फाइनल मैच जूनियर जारपा और रुसिका एक्सप्रेस के बीच हुआ, जिसमें जूनियर जारपा ने जीत हासिल की. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि झामुमो नेता सोमेश सोरेन ने विजेताओं को पुरस्कार और सम्मानित किया. विजेता जूनियर जारपा टीम को 20 हजार रुपये नगद और एक खस्सी मिली. उपविजेता रुसिका एक्सप्रेस को 15 हजार रुपये और एक खस्सी दी गयी. तृतीय स्थान पर कुमांग एफसी और चौथे स्थान पर सानगी एफसी रहे, जिन्हें 15-15 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. समारोह में उन्होंने खेल को मनोरंजन ही नहीं, बल्कि अनुशासन, स्वास्थ्य और चरित्र निर्माण का साधन बताया. उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजकों की प्रशंसा की और भविष्य में टूर्नामेंट के विस्तार की आशा जताई. मौके पर झामुमो नेता जगदीश भकत, दुर्गा चरण मुर्मू, कालीपद गोराई, हुडिंग सोरेन, सोनाराम सोरेन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
