East Singhbhum News : कियाबोहाल गांव में फैला डायरिया, चार लोग बीमार

पटमदा. गांव पहुंची माचा सीएचसी की टीम, मरीजों को अस्पताल लाया

By ATUL PATHAK | August 23, 2025 11:55 PM

पटमदा.

पटमदा की लावा पंचायत के कियाबोहाल टोला में शनिवार सुबह चार लोगों को डायरिया हो गया. इस सूचना के बाद विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने पटमदा सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह से बात की. विधायक प्रतिनिधि की पहल पर मेडिकल टीम गांव में भेजी गयी. मरीजों को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. इनमें से छोटू बेसरा की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि गांव के लोग चापाकल का पानी पीते हैं. लेकिन बरसात के कारण पानी गंदा हो गया है. इसी से यह बीमारी फैली हो सकती है. उन्होंने चिकित्सा प्रभारी से गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतर उपलब्धता और सतर्कता की मांग की. चिकित्सकों ने लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी. मौके पर मुखिया कानूराम बेसरा और सिजेन हेंब्रम भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है