East Singhbhum News : पटमदा : दिघी में फैला डायरिया, 12 बीमार

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची ग्रामीणों को साफ-सफाई पर ध्यान देने का दिया निर्देश

By ATUL PATHAK | November 8, 2025 11:12 PM

पटमदा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा के दिघी गांव में डायरिया फैल गया है. डायरिया से एक दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार हो गये. सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के निर्देशानुसार शनिवार को जिला सर्विलेंस की टीम दीघी गांव पहुंची. टीम में शामिल जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद, वरुण कुमार पाल गांव में जाकर डायरिया पीड़ित मरीजों की जांच की. पाया गया कि एक व्यक्ति का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा एवं दो का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं कुछ लोगों को शिविर में दवा देकर घर भेज दिया गया. वहीं टीम ने पाया कि गांव में 14 कुआं, पांच चापाकल व चार सोलर पंप मौजूद है. इसी से लोग पानी का सेवन कर रहे हैं. टीम ने कुआं, चापाकल व सोलर पंप से जांच के लिए पानी का नमूना लिया. साथ ही गांव में रहने वाले लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष निर्देश दिया गया. इस दौरान गांव के वार्ड सदस्य, एएनएम सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले दिघी गांव में अचानक डायरिया फैलने से एक दर्जन लोग बीमार हो गये थे. मेडिकल टीम द्वारा लगातार गांव में कैंप लगाकर मरीजों को स्लाइन व दवाइयां देने के बाद अब गांव में डायरिया नियंत्रण में है.

नोवाडीह में 145 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करायी

पटमदा. आयुष विभाग की ओर से पटमदा व बोड़ाम में एक साथ चार स्थानों पर ओल्ड एज एवं ऑर्थो मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी. इस मौके पर पटमदा के खेड़ुआ में 183 व नोवाडीह में 145 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करायी. बोड़ाम के लावजोड़ा में 186 व दामोदरपुर में 200 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है