East Singhbhum News : जान जोखिम में डाल अधूरे ओवर ब्रिज से अंधेरे में गुजर रहे श्रद्धालु

चाकुलिया में रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन गये

By ATUL PATHAK | September 30, 2025 11:07 PM

चाकुलिया.

चाकुलिया में रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन गये हैं. रेलवे अंडर ब्रिज में पानी जमा होने के कारण श्रद्धालुओं को किनारे में बने प्लेटफॉर्म पर चढ़कर जाना पड़ रहा है. दोनों ओर के लोगों को गुजरने में काफी परेशानी हो रही है. महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर अधूरे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. महाष्टमी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिल्पी महल पूजा पंडाल को देखकर नया बाजार आने के लिए ओवर ब्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं. श्रद्धालु अनजाने में अपनी जान को जोखिम में डालकर अधूरे ओवर ब्रिज से अंधेरे में गुजर रहे हैं. इन्हें सचेत करने वाला कोई ओवर ब्रिज पर मौजूद नहीं है. लगभग 50 मीटर की दूरी पर जीआरपी कार्यालय स्थित है.

जीआरपी को तैनात करने का देंगे निर्देश : स्टेशन मैनेजर

इस बारे में पूछे जाने पर चाकुलिया स्टेशन मैनेजर ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. किसी ने सूचना भी नहीं दी थी. प्रभात खबर के प्रतिनिधि से सूचना मिली है, तत्काल जीआरपी अधिकारी को मौके पर भेजने का निर्देश दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है