East Singhbhum News : छात्रों ने जानीं ट्रांसफाॅर्मर व संचार प्रणाली की बारीकियां

बीए इंजीनियरिंग के छात्रों का औद्योगिक दौरा

By ATUL PATHAK | August 23, 2025 11:52 PM

गालूडीह. घुटिया स्थित बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के तकनीकी उत्सव “इलेक्ट्रोटेकएक्स 25 ” के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस के छात्रों ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, गम्हरिया का औद्योगिक दौरा किया. इस औद्योगिक दौरे में छात्रों ने हाई टेंशन ट्रांसफाॅर्मर, ब्रेकर, कंट्रोल ट्रांसफाॅर्मर, इंसुलेटर, आइसोलेटर, ओजीपीएस आदि के बारे में व्यावहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त किया, जो खुले सब-स्टेशन क्षेत्र में स्थापित हैं. छात्रों ने प्रयुक्त ट्रिपिंग सिस्टम के लिए नवीनतम ओपन पावर ग्रिड सिस्टम के बारे में भी जानकारी हासिल की. इसके अलावा, मोबाइल संचार कंपनियों के फ्रीक्वेंसी बैंड संचार प्रणाली में प्रयुक्त तकनीकों पर भी चर्चा हुई. औद्योगिक भ्रमण का समन्वयन बीएसीइटी के राहुल सिंह (प्रमुख, टीपीओ), डॉ. मंतोष कुमार(विभागाध्यक्ष, इइइ) और डॉ. प्रत्यांच प्रसाद(विभागाध्यक्ष, इसीइ) व पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के श्री रमन कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है