East Singhbhum News : पंचायत के 39 बच्चों के पास नहीं है आधार कार्ड, छात्रवृत्ति से वंचित

घाटशिला. बड़ाकुर्शी पंचायत के सरकारी स्कूलों में कर रहे पढ़ाई

By ATUL PATHAK | October 14, 2025 11:37 PM

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बड़ाखुर्शी पंचायत के सरकारी स्कूलों में नामांकित 57 बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है. दरअसल, बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं है. इसके कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है. कई बच्चों का कोरोना काल में घर में जन्म हुआ. इसके कारण जन्म का कागजात अभिभावकों के पास नहीं है. आंगनबाड़ी केंद्र के रजिस्टर में बच्चों के नाम नहीं है. जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए माता- पिता पंचायतों का चक्कर काट रहे हैं. आधार कार्ड नहीं होने से बच्चे सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. शिक्षकों ने बताया कि स्कॉलरशिप (छात्रवृति) के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग से विद्यालयों को बार-बार रिमाइंडर आ रहा है. जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं होगा, वे लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ नहीं ले पायेंगे.

इन विद्यालयों के बच्चों के पास नहीं है आधार कार्ड

1. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय घुटिया 10 विद्यार्थी

2. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पायरागुड़ी13 विद्यार्थी

3. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खूंटाडीह 02 विद्यार्थी

4. प्राथमिक विद्यालय कुलियाना 03 विद्यार्थी

5. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालबनी 03 विद्यार्थी

6. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सुंदरकनाली 01 विद्यार्थी

7. प्राथमिक विद्यालय गिधिबिल 01 विद्यार्थी

8. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ाकुर्शी 04 विद्यार्थी

9. प्राथमिक विद्यालय आमचुड़िया 02 विद्यार्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है