East Singhbhum News : गालूडीह के ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू की दस्तक, एक संदिग्ध मरीज मिला

गालूडीह के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल रहे

By ATUL PATHAK | August 14, 2025 12:18 AM

गालूडीह. गालूडीह के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं. उलदा पंचायत के बेड़ाहातु गांव निवासी मधुसूदन महतो एक सप्ताह से डेंगू बुखार से पीड़ित हैं. उनका इलाज गालूडीह के डॉ एएस महतो चैरिटेबल मेडिकल सेंटर में चल रहा है. डॉ एएस महतो ने जांच के बाद इसकी पुष्टि की है. डॉ एएस महतो ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण है मच्छरों को पनपने से रोकना और खुद को उनसे बचाना. इसके लिए घर और आस पास पानी जमा होने वाली जगहों को साफ रखें. फुल आस्तीन के कपड़े पहनें. मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष डेंगू से बचने के लिए दवा का छिड़काव किया गया था. इस बार छिड़काव को लेकर विभाग सुस्त दिख रहा है. इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया के बहुत मरीज मिलने लगे हैं. बाघुड़िया पंचायत के कई गांवों अब भी मलेरिया की चपेट में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है