East Singhbhum News : मंईयां योजना से वंचित महिलाओं का ब्लॉक कार्यालय में प्रदर्शन, जल्द भुगतान की मांग

धालभूमगढ़ : महिलाओं ने बीडीओ को ज्ञापन व सूची सौंपी

By ATUL PATHAK | September 6, 2025 11:53 PM

धालभूमगढ़. मंईयां सम्मान योजना से वंचित व अनियमित भुगतान की शिकायत लेकर महिलाओं ने शनिवार को धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद बीडीओ बबली कुमारी को ज्ञापन सौंपा. आवेदन के बाद भी मंईयां सम्मान की राशि नहीं पाने वाली महिलाओं की सूची दी गयी. इस बारे में जोबा मुर्मू व इंद्रजीत मुर्मू ने बताया कि बार-बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी जुगिशोल पंचायत की 12 महिलाओं को आज तक मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिली है. लगभग 100 महिलाएं ऐसी हैं, जिन्हें पहले दो किस्त के बाद राशि का भुगतान नहीं हुआ है. उन्होंने बीडीओ को सूची समर्पित करते हुए मांग की, अविलंब इस प्रकार की त्रुटि में सुधार करते हुए महिलाओं को सम्मान राशि का भुगतान किया जाये. बीडीओ ने कहा कि जिन महिलाओं को आज तक राशि नहीं मिली है, संभवत उनकी एंट्री नहीं हुई है. जिन्हें अनियमित भुगतान हुआ है, वे अपने आधार कार्ड के साथ आवेदन जमा कर दें. वे जिला को भेज देंगी. जिला से मंईयां सम्मान राशि का संचालन होता है. इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है