East Singhbhum News : धालभूमगढ़ बीडीओ को ज्ञापन सौंप बदहाल सड़कों के निर्माण की मांग

धालभूमगढ़ प्रखंड की जूनबनी पंचायत के उप मुखिया सुजन कुमार मान्ना ने बुधवार को बीडीओ बबली कुमारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

By AKASH | December 11, 2025 12:42 AM

धालभूमग.

धालभूमगढ़ प्रखंड की जूनबनी पंचायत के उप मुखिया सुजन कुमार मान्ना ने बुधवार को बीडीओ बबली कुमारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदतर होने के कारण लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है. खास तौर पर मरीजों, बुजुर्गों व बच्चों को स्कूल, अस्पताल एवं अन्य कार्यों के लिए आवागमन दुष्कर हो गया है.उन्होंने मांग की है कि अविलंब जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जाये. ज्ञापन में जिला परिषद रोड भारत सेवाश्रम हरिनधुकड़ी होते हुए विश्वजीत दास गुप्ता के घर तक लगभग 2 किमी सड़क का निर्माण, रघुनाथडीह दिल्ली गेट चौक से लेकर बगुला नदी किनारे तक लगभग 4 किमी सड़क का निर्माण, डोभा रेल फाटक से लेकर जूनबनी गांव तक लगभग 5 किमी सड़क निर्माण, महतो पाड़ा मुख्य सड़क से लेकर गोलक मुंडा के घर तक लगभग 2 किमी सड़क निर्माण, रघुनाथडीह जेल से होते हुए एनएच तक लगभग 4 किमी सड़क निर्माण, जयरामडीह एनएच से सुपाई हेंब्रम के घर तक लगभग 2 किमी सड़क निर्माण, हरिनधुकड़ी साहब पूर्ति के घर से भटाई जोड़ पुलिया तक लगभग 1 किमी सड़क निर्माण कराने की मांग की. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द इन सड़कों को किसी भी योजना के तहत बना दिया जायेगा. उप मुखिया ने हरिनधुकड़ी हरि मंदिर चौक परिसर पर एक हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग की. इस मौके पर साहब पूर्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है