East Singhbhum News : न्यू ब्वॉयज एफसी ने बाबाजी को हराया

पटमदा के जोड़सा में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 16 टीमों ने लिया भाग

By ATUL PATHAK | November 17, 2025 12:18 AM

पटमदा. पटमदा के जोड़सा पांडुगोड़ा मैदान में एसएससी क्लब जोड़सा के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान नवीन सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पटमदा इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्राचार्य पंचानन दास शामिल हुए.

टूर्नामेंट का आयोजन व परिणाम

16 टीमों के बीच आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला न्यू बॉयज एफसी पोकलाबेड़ा और बाबाजी एफसी भेलागोड़ा के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला रहा और टाई ब्रेकर के जरिए न्यू बॉयज एफसी पोकलाबेड़ा ने बाबाजी एफसी भेलागोड़ा को एक गोल से पराजित किया. विजेता टीम (न्यू बॉयज एफसी पोकलाबेड़ा) को 20,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया. उपविजेता टीम (बाबाजी एफसी भेलागोड़ा) को 15,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया. तीसरे स्थान पर निर्मल एफसी गाड़ीग्राम और चौथे स्थान पर अर्जुन टुडू एफसी की टीमों को 10,000-10,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के सत्रुघ्न सिंह, असीम कुमार सिंह, कार्तिक सिंह, सुबल सिंह, जयराम सिंह, उमेश सिंह, संदीप सिंह, शरत सिंह, बिकल सिंह, कांचन सिंह, जितु सिंह और पति सिंह का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है