East Singhbhum News : दोस्तों से मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया
मुसाबनी : शिवलाल प्लस टू स्कूल में मिलन समारोह का आयोजन
मुसाबनी.
शिवलाल प्लस टू स्कूल मुसाबनी में रविवार को पूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह हुआ. समारोह में 1967 में स्कूल से मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले पूर्व छात्र, बिहार फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी, फाइजर कंपनी के पूर्व मैन्युफैक्चरिंग हेड तथा यूनाइटेड बेव रिज के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट जयंतो बासु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. श्री बासु कोलकाता के एनजीओ स्पर्श के संस्थापक सदस्य भी हैं. समारोह में कोलकाता, जमशेदपुर, पटना, भुवनेश्वर, रायपुर, भिलाई समेत कई स्थानों से विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया. पूर्व विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का पांव छूकर आशीर्वाद लिया. शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक सत्यनारायण ओझा, त्रिलोचन पाल, धर्मदास मलिक के अलावे शिवलाल प्लस टू स्कूल के वर्तमान प्राचार्य विकास शर्मा उपस्थित थे. समारोह में स्कूल के पूर्व छात्र-छात्राओं ने लंबे अरसे के बाद आपस में मिलकर अपने स्कूल के दिनों की याद को ताजा किया. साथ ही मुसाबनी में बिताये सुनहरे दिनों को भी याद किया. मिलन समारोह में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अवकाश प्राप्त जीएम शंकर माडी, यूसिल के पूर्व जीएम उदय कुमार, जुस्को के निदेशक मनमोहन सिंह, भारतीय वायुसेना के पूर्व अधिकारी रंजन सिन्हा, एचसीएल के पूर्व डीजीएम डीएस घोष, वर्कर्स कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक सुनील श्रीवास्तव, केंद्रीय विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक गणेश मुर्मू, शिक्षिका सविता मुर्मू, जमशेदपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी दीपचंद अग्रवाल, अशोक गुप्ता के अलावे परिमल दास, महेंद्र अग्रवाल, कमल गुप्ता, दीनदयाल अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, मिनती पटनायक, शत्रुघ्न प्रसाद, सीताराम जोशी, मृगेंद्र मुर्मू, सिंगराई हेंब्रम, सिदो हेंब्रम आदि शामिल हुए.स्पर्श की ओर से टॉपर विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
समारोह में शिवलाल प्लस टू स्कूल मुसाबनी के वर्ष 2025 के मैट्रिक के टॉपर अमृत धवलदेव को 5000 का चेक तथा 12वीं के स्कूल टॉपर पंचानन महाली को 7500 का चेक स्पर्श की ओर से समारोह के मुख्य अतिथि जयंतो बासु ने प्रदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
