East Singhbhum News : मुढाल हाइस्कूल कैंपस में बनेगा 100 बेड का छात्रावास

विधायक समीर मोहंती ने किया शिलान्यास, बोले - व्यवस्था नहीं होने से नामांकन कराने से कतरा रहे थे बच्चे

By AKASH | December 8, 2025 12:09 AM

चाकुलिया.

चाकुलिया स्थित मुढाल हाइस्कूल परिसर में 100 बेड के छात्रावास का निर्माण होगा. छात्रावास निर्माण योजना का शिलान्यास रविवार को विधायक समीर मोहंती ने नारियल फोड़कर किया. विधायक ने कहा कि मुढाल हाइस्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था काफी अच्छी है. बच्चों की संख्या भी ठीक है. आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में बच्चे इस विद्यालय में पढ़ना चाहते हैं. लेकिन रहने की व्यवस्था नहीं होने से अभिभावक बच्चों का नामांकन करने से कतरा रहे हैं. इसे देखते हुए उन्होंने स्कूल परिसर में एक छात्रावास निर्माण का प्रस्ताव दिया था. मॉडल हाइस्कूल स्थित छात्रावास इस क्षेत्र एवं स्कूल के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत गिरि ने विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों के लिए एक साइकिल स्टैंड बनाने का आग्रह किया. इसके बाद विधायक ने तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक को दूरभाष पर संपर्क कर जल्द से जल्द एक साइकिल स्टैंड बनाने का निर्देश दिया. इससे पूर्व विधायक ने कुचियासोली पंचायत स्थित पंड्रासोली में एक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया. चाकुलिया स्थित प्रसिद्ध कनाईश्वर पहाड़ में सीढ़ी निर्माण का कार्य वन विभाग द्वारा शुरू किया जायेगा. इस योजना का भूमि पूजन भी विधायक की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस दौरान 20 सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, पंकज सिंह, सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, जगन्नाथ महतो, जिप सदस्य रायदे हांसदा, मुखिया शिवचरण हांसदा, फूलमनी मुर्मू, सूनाराम हांसदा, समीर दास, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत गिरि, सुशांत गिरि, हरिपद गिरि, पंकज गिरि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है