East Singhbhum News : आंधी-बारिश में कच्चा मकान गिरा, दबने से मालिक की मौत

आंधी-बारिश में कच्चा मकान गिरा, दबने से मालिक की मौत

By ATUL PATHAK | May 7, 2025 12:00 AM

गालूडीह . घाटशिला प्रखंड के गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया गांव में मंगलवार की शाम 5:30 बजे आंधी-बारिश में कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. अचानक भरभराकर गिरी दीवार में दबने से 42 वर्षीय विश्वनाथ टुडू की मौत हो गयी. घर के अन्य लोगों ने भागकर जान बचायी. घटना के बाद चीख-पुकार मच गयी. आस-पास के लोगों के सहयोग से मलबे से विश्वनाथ टुडू को बाहर निकाला गया. परिजन उसे लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल में चिकित्सक डॉ हीना रानी ने मृत घोषित कर दिया.

पत्नी व छोटे-छोटे दो बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़ :

पत्नी रुक्मिणी टुडू ने बताया कि शाम को तेज आंधी-बारिश के समय पूरा परिवार घर में था. मिट्टी का घर पहले से जर्जर था. अचानक दीवार गिरने से हादसा हुआ. परिवार में पत्नी व दो छोटे बच्चे हैं. बच्चों की उम्र 7 और 8 वर्ष है. विश्वनाथ टुडू घर में इकलौता कमाने वाला था. उनकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग:

गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि सूचना मिली है. रात होने के कारण पुलिस नहीं पहुंच पायी. बुधवार की सुबह घटनास्थल पर जायेंगे. परिजनों और ग्रामीणों ने आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है