East Singhbhum News : हल्दीपोखर से सरायकेला लौट रही टेंपो पलटी, चप्पल विक्रेता की मौत

पोटका के तिरिंग के समीप हुई दुर्घटना

By AKASH | January 11, 2026 12:19 AM

, वाहन में 9 लोग सवार थे

हादसे के बाद चालक मौके से फरार, यूपी का रहने वाला था प्रभा शंकर

पोटका. पोटका थाना क्षेत्र के हाता-चाईबासा एनएच-220 में टेंपो पलटने से युवक की मौत हो गयी. जबकि चार लोग घायल हो गये. मृतक का नाम प्रभा शंकर (25) है. वह यूपी के कानपुर कठोई का रहनेवाला था. इस घटना में उसके साथ सुशील कुमार, बलराम, आनंद एवं लालचंद को हल्की चोटें आयी हैं. सभी लोग सरायकेला में रहकर चप्पल बेचने का काम करते हैं. शनिवार को चप्पल बेचने के लिए हल्दीपोखर हाट आये थे. वहां से टेंपो मे नौ लोग सवार होकर सरायकेला लौट रहे थे. इसी क्रम में पोटका के तिरिंग के समीप टेंपो पलट गयी, जिससे प्रभा शंकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य सभी लोगों को हल्की चोटें आयी है. घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है