East Singhbhum News : स्कूटी स्किड करने से बारीडीह के युवक की मौत

पोटका थाना के दूधकुंडी गांव के पास हुई दुर्घटना

By ATUL PATHAK | November 8, 2025 11:16 PM

पोटका. पोटका थाना के दूधकुंडी गांव के पास सड़क किनारे स्कूटी स्किड करने से युवक की मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. मृतक का नाम सोमेश राव (31) है. वह बारीडीह जमशेदपुर का रहने वाला था. जानकारी अनुसार सोमेश राव स्कूटी (जेएच22बी/8918) से गोड़ग्राम में रिश्तेदार के घर आया था. यहां से खाना खाकर घर लौट रहा था. रिश्तेदार सोमेश को रोक रहे थे. उसकी स्कूटी की चाबी भी रख ली, पर सोमेश ने अपने रिश्तेदारों की बात नहीं मानी. स्कूटी लेकर तेज गति से बारीडीह लौट रहा था. दूधकुंडी गांव के पास स्कूटी स्किड कर गयी. इस घटना में सोमेश सड़क के नीचे फेंका गया. सोमेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सड़क सुनसान होने के कारण रिश्तेदारों को घटना की सूचना काफी देर बाद हुई. आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोटका पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज मुर्मू घटनास्थल के पास पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन की. इसके बाद परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है