East Singhbhum News : सड़क निर्माण में लगी मशीन से खंभे व केबल टूटे, मजदूर की मौत

मुसाबनी. कोतोपा में पीसीसी ढलाई के दौरान हादसा, आक्रोश

By ATUL PATHAK | October 8, 2025 12:13 AM

मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित कोतोपा गांव में सोमवार को पीसीसी ढलाई के समय फ्लोरी गाड़ी बिजली के खंभे के केबल में फंस गयी. इससे खंभा और केबल टूटकर गिर गया. इसकी चपेट में आने से सड़क निर्माण में लगे मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोमायडीह निवासी खतरी मुर्मू (31) के रूप में हुई. मंगलवार को जादूगोड़ा थाना में मुखिया व झामुमो नेताओं की उपस्थिति में मुआवजा को लेकर वार्ता हुई. संवेदक ने परिजन को एक लाख रुपये का भुगतान किया गया. समझौते के अनुसार, शेष राशि तीन लाख रुपये एक सप्ताह के अंदर देने का लिखित समझौता हुआ.

डेढ़ दर्जन खंभे और केबल क्षतिग्रस्त गाड़ी और चालक को बंधक बनाया

घटना से गांव के करीब डेढ़ दर्जन खंभे और केबल क्षतिग्रस्त हो गये. पूर्व मुखिया सोहन सिंह बानरा के घर के समीप स्थित ट्रांसफॉर्मर से केबल व विद्युत खंभे क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों ने फ्लोरी गाड़ी व चालक को बंधक बना लिया. सूचना पाकर सोमवार की रात में पुलिस-प्रशासन मुखिया पोरमा बानरा के साथ कोतोपा पहुंचा. ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया. फ्लोरी चालक को ग्रामीणों से मुक्त कराया. ज्ञात हो कि कोचागली से कोतोपा तक सड़क निर्माण कार्य संवेदक क्रिएशन इंफ्राटेक कर रहा है. कोतोपा के समीप पीसीसी निर्माण के दौरान सड़क किनारे बिजली के केबुल में फ्लोरी मशीन फंसने से घटना हुई. मसी से दबकर घायल मजदूर को पहले इलाज के लिए घाटशिला ले जाया गया. वहां से गंभीर हालत में जमशेदपुर ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

क्षतिग्रस्त खंभे व केबल को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन

जानकारी पाकर मंगलवार की सुबह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, आदिम जनजाति उत्थान मंच के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में झामुमो नेता कोतोपा गांव पहुंचे. ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. प्रधान सोरेन ने विद्युत विभाग के कार्यपालिक अभियंता से क्षतिग्रस्त विद्युत के खंभों को बदलने एव गांव में जल्द बिजली बहाल करने की मांग की. कार्यपालक अभियंता ने जल्द खंभा गाड़ने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया.

मुआवजा भुगतान के बाद गाड़ी गांव में घुसने देंगे : ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाता है, तब तक फ्लोरी वाहन को गांव से नहीं जाने दिया जायेगा. वार्ता में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, मुखिया पोरमा बांनरा, झामुमो नेता कान्हू सामंत, पूर्व जिप सदस्य बागराय मार्डी, लोबिन सबर ,सुनील किस्कू, हरीश भकत, समीर मुर्मू, गणेश टुडू, विराम मुर्मू, मसीह पूर्ति, सुसेन कालिंदी, जीवन बास्के, सोमायडीह के ग्राम प्रधान सिलु टुडू, विलियम पूर्ति आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है