East Singhbhum News : मांगों को लेकर एक सितंबर से हड़ताल करेंगे डीलर
चाकुलिया के राशन डीलर अपने विभिन्न मांगों को लेकर 1 सितंबर से हड़ताल पर जा रहे
चाकुलिया. चाकुलिया के राशन डीलर अपने विभिन्न मांगों को लेकर 1 सितंबर से हड़ताल पर जा रहे हैं. एक सितंबर से राशन दुकानें बंद रहेंगी. राशन का उठाव एवं वितरण भी बंद रखा जायेगा. इस मामले को लेकर मंगलवार को नया बाजार में मदन मोहन महतो की अध्यक्षता में चाकुलिया के राशन दुकानदारों की बैठक हुई. इसमें अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की. राशन दुकानदारों ने कहा कि कई माह से कमीशन बकाया रहने के कारण दुकानदारों के परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कमीशन भुगतान को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर आपूर्ति विभाग से गुहार लगा चुके हैं. अब तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गयी है. अपनी समस्याओं से संबंधित मांग पत्र बीडीओ आरती मुंडा को सौंपा. मौके पर दिलीप महतो, रंजीत दास, मदन मोहन महतो, मदन अग्रवाल, राशिद खान, मो नइम आदि उपस्थित थे.
मुसाबनी प्रखंड के जविप्र दुकानदारों का परिवार भुखमरी के कगार पर
मुसाबनी के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने बीडीओ सह एमओ की अनुपस्थिति में प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक को ज्ञापन सौंपकर सितंबर 2025 से दुकान बंद कर राशन का उठाव व वितरण करने में असमर्थता जतायी. जविप्र दुकानदारों द्वारा सौंप ज्ञापन में कहा गया है कि मुसाबनी प्रखंड कमेटी ने सभी दुकानदार, महिला समूह का कमीशन कई माह से बकाया है. इससे दुकानदारों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. दूसरों का पेट भरने वाले जविप्र दुकानदारों का परिवार भुखमरी के कगार पर है. कई बार कमीशन भुगतान की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों व आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी से गुहार लगायी गयी. दुकानदारों के अनुसार एनएफएसए नवंबर 2024 से अगस्त 2025 तक का कमीशन भुगतान बकाया है, राज्य सरकार द्वारा संचालित जेएफएसए अंतर्गत ग्रीन कार्ड के निशुल्क राशन वितरण का दिसंबर 2024 से जुलाई 2025 तक का कमीशन बकाया है. इसके साथ नमक, चना दाल आदि के वितरण का कई माह का कमीशन बकाया है. मांग की गयी है कि दुकानदारों और उनके परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ देने, जविप्र दुकानदारों का मानदेय 30 हजार मासिक करने, दुकानदारों का कमीशन बढ़ाने, ई पोस मशीन व वजन मशीन की मरम्मत के लिए आवश्यक पार्ट्स की निशुल्क व्यवस्था करने आदि मांगे भी शामिल है. मौके पर अशोक पासवान, संजय गिरी, प्रहलाद भकत, मोहम्मद इलियास, शेख कलीमुद्दीन, सलमा बेगम, जियाउल हक, पूर्णिमा भकत समेत प्रखंड के कई जविप्र दुकानदार एवं महिला समूह की सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
