East Singhbhum News : राशन के लिए हर माह जद्दोजहद करते हैं हजारों लाभुक

राशन के लिए हर माह जद्दोजहद करते हैं हजारों लाभुक

By ATUL PATHAK | April 25, 2025 10:35 PM

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड में पश्चिम बंगाल सीमा से सटी झाटीझरना पंचायत के सभी गांवों में नेटवर्क की गंभीर समस्या है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी राशन वितरण में होता है. डीलर पॉश मशीन लेकर नेटवर्क ढूंढते हैं. पीछे-पीछे कार्डधारी चलते हैं. जहां नेटवर्क मिलता है, वहीं लाभुकों का अंगूठा लिया जाता है. बाद में दुकान जाकर राशन दिया जाता है. यह सिलसिला हर माह चलता है. मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, पूर्व मुखिया सुकुमार सिंह और कई गांवों के प्रधानों ने कहा कि नेटवर्क की समस्या वर्षों से हैं. पूरी दुनिया से झाटीझरना कटा है. फाइव जी के जमाने में झाटीझरना पिछड़ा है.

वर्षों से लग रहा टॉवर आज भी अधूरा

बताया गया कि बीएसएनएल का एक टॉवर बन रहा है. कई वर्ष बीत गये, पर आज तक काम पूरा नहीं हुआ. जन प्रतिनिधि हर बार बस भरोसा देते हैं. पंचायत में जविप्र की तीन दुकान है. हजारों की संख्या में लाभुक प्रति माह नेटवर्क की समस्या से परेशान रहते हैं. इस कारण समय पर राशन नहीं मिलता है. इस पंचायत में अधिकतर गरीब लोग निवास करते हैं. ग्रामीणों ने जल्द टॉवर निर्माण की मांग की है, ताकि लोगों को समस्या से निजात मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है