East Singhbhum News : पुराने विवाद में ग्रामीण पर जानलेवा हमला, गंभीर

पत्नी के आवेदन पर थाने में लिखित शिकायत दर्ज

By ATUL PATHAK | September 9, 2025 11:56 PM

चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत स्थित आमाभूला गांव में मंगलवार की सुबह पुराने विवाद में युवक पर कटारी से जानलेवा हमला हुआ. इसमें तपन महतो के पैर व हाथ में गंभीर जख्म हैं. परिजनों ने तपन महतो को चाकुलिया सीएचसी पहुंचाया. यहां इलाज के बाद चाकुलिया थाना में लिखित शिकायत की गयी. घायल तपन की पत्नी छाया रानी महतो ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह पति गांव के तालाब की तरफ गये थे. वहां गांव का मनिंद्र महतो ने कटारी से पति पर हमला कर दिया. सूचना मिलने पर तालाब के पास पहुंची, तो पति जमीन पर जख्मी पड़े थे. बताया गया कि मनिंद्र महतो झाड़ियों में छिपा था. अचानक कटारी से हमला कर दिया.उसने सिर पर हमला किया. झुकने के कारण पीठ पर लग गयी. वह जमीन पर गिर गया. उसने कटारी से पैर व हाथ को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. ग्रामीणों के पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला. छाया रानी महतो ने बताया कि 7 सितंबर को गांव के मंदिर में हिसाब-किताब को लेकर बैठक हुई थी. उसमें मनिंद्र महतो व लाल मोहन महतो ने पति के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी. मंगलवार की सुबह घटना के बाद मनिंद्र महतो ग्राम प्रधान संतोष महतो के घर चला गया. जानकारी मिली कि तपन महतो पर जानलेवा हमला करने वाला मनिंद्र महतो उसका ममेरा भाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है