East Singhbhum News : बहू ने सास काे पीटकर किया घायल

गालूडीह टीचर्स कॉलोनी निवासी विधवा जग देवी (65) की उनकी पुत्रवधू दीपाली महतो ने पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By AKASH | September 29, 2025 11:34 PM

गालूडीह.

गालूडीह टीचर्स कॉलोनी निवासी विधवा जग देवी (65) की उनकी पुत्रवधू दीपाली महतो ने पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. खून से लथपथ जग देवी किसी तरह गालूडीह-नरसिंहपुर रोड स्थित डॉ एएस महतो चेरिटेबल मेडिकल सेंटर पहुंचीं. वहां चिकित्सक डॉ आदित्य महतो ने तत्काल उनका इलाज शुरू किया. सूचना पाकर गालूडीह पुलिस भी पहुंची. जग देवी की बेटी अरुणा महतो ने बताया कि दीपाली महतो मां के साथ हमेशा मारपीट करती है. पहले भी उसने मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था. जिसके बाद गालूडीह थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस बार भी मारपीट कर सिर फोड़ दिया है. जब पिताजी जीवित थे, उनके साथ भी मारपीट करती थी. दीपाली महतो 17 साल से मायके गाजुरडीह गांव में रह रही थी. इसके बाद मेरे भाई वरुण महतो ने दूसरी शादी कर ली. भाई दूसरी पत्नी के साथ ईचागढ़ में रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है