East Singhbhum News : ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों व कर्मियों को शोकॉज, सीएस ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

बीमार महिला को पति के कंधे पर उठाकर घर ले जाने का मामला गरमाया

By ATUL PATHAK | October 5, 2025 11:24 PM

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीमार महिला सुकुरमनी सबर को कंधे पर उठाकर अस्पताल से ले जाने के मामले में विभाग ने सभी तैनात स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सकों को शोकॉज जारी किया है. सिविल सर्जन के निर्देश पर चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपीनाथ माहली ने उपचार के लिए सबर परिवार के घर वाहन भेजा, पर सुकुरमनी और उसका पति गुरा सबर अस्पताल आने को तैयार नहीं हुए.

बीमार महिला को हर हाल में सदर अस्पताल लाया जाए : सीएस

सिविल सर्जन ने कड़ा निर्देश दिया है कि सुकुरमनी को हर हाल में सदर अस्पताल लाया जाए. मामले में लापरवाही पर चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपीनाथ माहली, डॉ प्रशांत प्रिय, फार्मासिस्ट घनश्याम बारीक, वार्ड अटेंडर बबीता महतो और फूलमनी टुडू से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन्हें 24 घंटे में जवाब देना होगा. चिकित्सा प्रभारी को दो दिन में पूरी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

24 घंटे बाद भी नहीं मिली थी एंबुलेंस :

जानकारी के अनुसार, गुरा सबर की पत्नी को शनिवार को सीएचसी में भर्ती किया गया था. यहां से 24 घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं मिलने से गुरा सबर ने दोपहर में अपनी पत्नी को कंधे पर उठाकर अस्पताल से निकल गया. यह घटना रास्ते में लोगों ने देखी और जनप्रतिनिधियों व चिकित्सा प्रभारी को सूचित किया. चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि सोमवार को वाहन भेजकर सुकुरमनी सबर को अस्पताल लाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को भेजा जायेगा.

एमजीएम जाने से सबर परिवार ने किया था इनकार : एजेंसी

नरसिंहगढ़ सीएचसी में इलाजरत गुरा सबर की पत्नी सुकुरमनी सबर को शनिवार को एमजीएम रेफर किया गया था. इस संबंध में 108 एंबुलेंस संचालक एजेंसी सम्मान फाउंडेशन की ओर से कहा गया कि शनिवार को अस्पताल के बड़ाबाबू के कॉल के बाद शाम लगभग पांच बजे एंबुलेंस पहुंची थी. पर सुकुरमनी सबर एवं उसके पति गुरा सबर ने एमजीएम जाने से इनकार कर दिया था. मरीज ने कहा कि बच्चे घर पर अकेले हैं, उनकी देखभाल कौन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है