East Singhbhum News : मकर हाट में उमड़ी भीड़, करोड़ों का कारोबार

चाकुलिया. सुबह से लेकर देर शाम तक साप्ताहिक हाट में खरीदारी करते दिखे लोग

By AKASH | January 11, 2026 12:14 AM

चाकुलिया.

चाकुलिया में शनिवार को मकर पर्व की अंतिम साप्ताहिक हाट में भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से लेकर देर शाम तक लोग साप्ताहिक हाट में खरीदारी करते दिखे. सब्जी, तेल, मसाला समेत खाने पीने के अन्य सामग्रियों के साथ कपड़े, जूते-चप्पल, गर्म कपड़े, मिट्टी के बर्तन की खूब बिक्री हुई. ऐसा माना जा रहा है कि मकर संक्रांति से पूर्व शनिवार को लगने वाले इस साप्ताहिक हाट में लगभग एक करोड़ का व्यवसाय हुआ. साप्ताहिक हाट में मिट्टी के बर्तनों की विशेष मांग देखने को मिली. साप्ताहिक हाट में सस्ते दामों पर नये कपड़े मिलते हैं. इसके कारण मजदूर और गरीब वर्ग के लोग यहां काफी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं.

पीठा बनाने के लिए मिट्टी के बर्तनों की मांग

मकर संक्रांति को झारखंड का प्रमुख त्योहार माना जाता है. झारखंड के गांव-गांव में बड़े उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया जाता है. मकर संक्रांति पर एक विशेष प्रकार की पकवान जिसे पीठा के नाम से जानते हैं पकाने और खाने की परंपरा है. पीठा पकवान मिट्टी के बर्तनों में बनाये जाते हैं. इसके कारण मिट्टी के बर्तनों की खूब अधिक मांग रहती है. इसके अलावा गांव के गरीब मजदूर वर्ग के लोग मकर संक्रांति पर नये कपड़े, गर्म कपड़े और जूते चप्पलों की खरीदारी भी साप्ताहिक घाट में ही करते हैं.

टुसू प्रतिमा की हुई बिक्री

मकर संक्रांति को ग्रामीण क्षेत्र में टुसू पर्व के रूप में भी मनाया जाता है. इस पर्व पर टुसू की प्रतिमा खरीद कर लोग पूजा-अर्चना करते हैं तथा टुसू गीत गाकर अपनी परंपरा का निर्वहन करते हैं. शनिवार साप्ताहिक हाट में टुसू की प्रतिमा भी खूब बिकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है