East Singhbhum News : एआइ को खतरा नहीं, शक्तिशाली उपकरण के रूप में देखें : डॉ राणा

सोना देवी विवि में खेल प्रतियोगिता व प्रेरक व्याख्यान आयोजित

By ATUL PATHAK | August 30, 2025 12:03 AM

घाटशिला. सोना देवी विश्वविद्यालय में फ्रेशर्स वीक के दूसरे दिन शुक्रवार को खेल प्रतियोगिताएं हुईं. खेल प्रशिक्षिका कोमल सिन्हा ने विद्यार्थियों को खेल के महत्व और हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की जीवनी से अवगत कराया. खेल प्रशिक्षक डॉ अनिल जॉन बिलुंग ने इनडोर व आउटडोर खेलों की जानकारी दी. पहले सत्र में सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय, कोलकाता के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रो डॉ राणा मजूमदार वर्चुअल रूप से जुड़े. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल जरूरी है. उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) को खतरे के रूप में नहीं, बल्कि भविष्य के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में देखें. इसे कौशल विकास व वास्तविक समस्याओं के समाधान में उपयोग करें. विश्वविद्यालय की एचआर सोमा पात्रा ने कहा कि खेल से टीमवर्क, सहयोग और प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है. मौके पर विजयी प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है