East Singhbhum News : जीरो एरर के साथ मतदान करायें: के रवि

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रविवार को घाटशिला अनुमंडल सभागार में घाटशिला विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By AKASH | October 12, 2025 11:32 PM

घाटशिला.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रविवार को घाटशिला अनुमंडल सभागार में घाटशिला विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद के. रवि कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने मतदाता जागरुकता के लिए गुब्बारे उड़ाकर स्वीप कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर ‘फर्क पड़ता है आपके एक वोट से’ का संदेश दिया गया. उन्होंने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर अनुमंडल कार्यालय प्रवेश द्वार को तिरंगे गुब्बारों से सुसज्जित कर उपचुनाव स्वागत द्वार बनाया गया. वहीं, सेल्फी प्वाइंट, रंगोली से सजाया गया. उन्होंने अधिकारियों को चुनाव कार्य में जीरो एरर के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्र मॉडल बूथ के रूप में कार्य करेंगे. मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप, जैसी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी हर हाल में उपलब्ध करायी जाये. मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. के रवि कुमार ने सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष निगरानी रखने और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्या करें, क्या न करें की स्पष्ट जानकारी देने का भी निर्देश दिया.

40% से अधिक दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता घर से कर सकेंगे वोट

के रवि कुमार ने कहा कि 40% से अधिक दिव्यांग मतदाता व 85 वर्ष से अधिक उम्र के इच्छुक मतदाताओं के लिए घर से मतदान की व्यवस्था करें. मतदाता सक्षम ऐप व बीएलओ के माध्यम से अपनी इच्छा बता सकते हैं. जो मतदान केंद्र पर मतदान करना चाहते हैं, उनके लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप और वॉलंटियर की व्यवस्था अवश्य कर लें. अब इवीएम पर उम्मीदवारों के रंगीन फोटो, नाम और क्रमांक बड़े अक्षरों में अंकित होंगे. उन बूथों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा, जहां पिछली बार मतदान प्रतिशत कम था.

सीमावर्ती इलाकों और चेकपोस्टों पर सघन निगरानी करें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल दिया. सीमावर्ती इलाकों और चेकपोस्टों पर सघन निगरानी करें. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, संदिग्ध धन के लेनदेन और आपराधिक गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये.

कमियों में सुधार लाने के निर्देश

पत्रकारों से बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उपचुनाव के ज्यादातर कार्य तय समय पर पूरे हो चुके हैं. जहां कमी पायी गयी, वहां तुरंत सुधार के निर्देश दिये गये हैं. मतदाता उपचुनाव में अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

बैठक में आइजी ऑपरेशन झारखंड माइकल राज, डीआइजी धनंजय कुमार, डीआइजी पुलिस मुख्यालय अश्वनी कुमार सिन्हा, कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसएसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, देव दास दत्ता, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सुनील चंद्र समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है