East Singhbhum News : सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथों का निरीक्षण कर समस्या पर जल्द रिपोर्ट सौंपें

घाटशिला : विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

By ATUL PATHAK | September 26, 2025 11:28 PM

घाटशिला. घाटशिला अनुमंडल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को एसडीओ सुनील चंद्र की अध्यक्षता में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. बैठक में विधानसभा क्षेत्र के 300 बूथ और 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक पदाधिकारी व थाना प्रभारी शामिल हुए. डीसीएलआर नित निखिल सुरीन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि प्रत्येक सेक्टर का स्वयं निरीक्षण कर समस्याओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायें. बूथ तक जाने के मार्ग की स्थिति और संभावित चुनौतियों की रिपोर्ट दें. एसडीओ सुनील चंद्र ने घाटशिला, मुसाबनी, गुड़ाबांदा और धालभूमगढ़ प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को आपसी समन्वय बनाकर सभी सेक्टरों की जांच करने और कमी मिलने पर तत्काल रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे चला. इसमें चुनाव संचालन से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. बूथ तक आने-जाने के मार्गों के लिए नक्शा तैयार करने पर विशेष बल दिया. मौके पर घाटशिला विधानसभा के सभी प्रखंडों के सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी और 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है