East Singhbhum News : जंगल व पर्यावरण बचाने का संकल्प, बेहतर करने वाले होंगे सम्मानित

गालूडीह. बेको वन अधिकार समिति की बैठक में बनी सहमति

By AKASH | May 30, 2025 11:29 PM

गालूडीह.

एमजीएम थाना क्षेत्र की बेको पंचायत स्थित डालापानी गांव में शुक्रवार को वन अधिकार समिति की बैठक किंकर महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वन अधिकार कानून 2006 के तहत व्यक्तिगत, सामुदायिक व सामुदायिक वन संसाधन पट्टा दावा पर चर्चा की गयी. जंगल व पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया. आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाली वन अधिकार समिति, वन सुरक्षा समिति आदि को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. वहीं, जंगल बचाने वालों को सम्मानित किया जायेगा.

जंगल व पर्यावरण की सुरक्षा में आम लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण : मदन मोहन

मौके पर ग्रीन मैन व झारखंड नवनिर्माण अभियान के संरक्षक मदन मोहन सोरेन ने कहा कि जंगल और पर्यावरण की सुरक्षा करने में आम जनता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बिना किसी स्वार्थ की बड़ी तत्परता के साथ लगे हैं. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि दुर्लभ बेसरा, किंकर महतो, मंगल सोरेन, टीपूराम सोरेन, मोहन हेंब्रम, खुदीराम सोरेन, बरसा सोरेन, रामराज सोरेन, मंगल सोरेन, सुकुराम हांसदा, डोमन मार्डी, मनोहर सिंह, नकुल भूमिज, राजेश सोरेन, जमुना हांसदा, सोनामुनी सोरेन, सुमित्रा सोरेन, मायनो सोरेन, रमन कुमार सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है