East Singhbhum News : वार्ता विफल, नरवा माइंस के दोनों गेट जाम किया
विस्थापित कमेटी की नियुक्ति की मांग पर प्रबंधन ने नहीं दिया जवाब
नरवा. यूसिल नरवा पहाड़ माइंस के दोनों गेटों पर विस्थापित कमेटी के नेतृत्व में शुक्रवार को भी जाम जारी रहा. कंपनी परिसर के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से रात 8:35 बजे तक चली लंबी वार्ता बिना किसी नतीजे के विफल रही. विस्थापित कमेटी के अध्यक्ष बुधराई किस्कू ने बताया कि प्रबंधन ने हमेशा की तरह टाल-मटोल का रवैया अपनाया. वर्ष 2014 और 2023 की वार्ता के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखने की मांग पर कंपनी ने डेथ केस में कुछ लोगों को नौकरी देने की बात कही, पर केवल चार नियुक्तियां ही हुई हैं. रिटायर्ड कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी और प्रति वर्ष आठ नियुक्तियों के सवाल पर प्रबंधन ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बुधराई किस्कू ने कहा कि सीएमडी की अनुपस्थिति के कारण नियुक्ति पर कोई फैसला नहीं हो सका. विस्थापितों को यह पहले से पता था. इसलिए उन्होंने गेट जाम कर काम ठप कर दिया है. उन्होंने चेतावनी दी, जब नौकरी नहीं दे सकते, तो कंपनी चलाने का क्या मतलब. सकारात्मक वार्ता तक गेट जाम और काम बंद रहेगा. संभवतः रविवार को अगली वार्ता होगी. मौके पर यूसिल की ओर से ईडी एमके सिंघाई, जीएम मनोज कुमार, जीएम आरके मिश्रा, डाजीएम राकेश कुमार, डीजीएम एम माहली, डीजीएम पी पफ़काश, मैनेजर पर्सनल डी हांसदा, जी गुप्ता, एमके सिंह उपस्थित थे, वहीं विस्थापितों की ओर से बुधराई किस्कू, मुचीराम, मदन मोहन दास, बुढ़न मुर्मू, युवराज टुडू, दासमत मुर्मू, सुधीर सोरेन, विद्यासागर दास आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
