East Singhbhum News : कॉलेज परिसर की सफाई की, पौधे रोपे

घाटशिला कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत

By ATUL PATHAK | November 13, 2025 12:01 AM

घाटशिला. झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर बुधवार को घाटशिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता और संयोजक प्रो इंदल पासवान ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को दिशा-निर्देश देकर कार्यक्रम की शुरुआत की. पहले दिन बुधवार को एनसीसी और एनएसएस इकाई ने स्वच्छता अभियान और पौधरोपण किया गया. इस दौरान परिसर से प्लास्टिक व कचरे को साफ किया गया. वहीं, तालाब किनारे फूलों व छायादार 11 पौधे रोपे गये. इसका नेतृत्व डॉ महेश्वर प्रमाणिक, डॉ संजेश तिवारी और प्रो अर्चना सुरीन ने किया. प्राचार्य समेत डॉ एसपी सिंह, डॉ संदीप चंद्रा, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ मो सज्जाद, प्रो राम विनय कुमार श्याम, प्रो पुंजिशा बेदिया, प्रो इंदल पासवान, डॉ संजेश तिवारी, प्रो अर्चना सुरीन, डॉ कन्हाई बारीक ने वॉलंटियर्स और कैडेट्स के साथ पौधरोपण किया. 13 नवंबर को स्वतंत्रता आंदोलन और झारखंड विषय पर क्विज़ होगी. 14 नवंबर को झारखंड के 25 वर्ष विषय पर परिचर्चा होगी. परिचर्चा में प्रो सुभाष चंद्र दास मुख्य वक्ता होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है