East Singhbhum News : चिराग इलेवन क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
मऊभंडार. रामदास सोरेन मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
घाटशिला
. घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में गुरुवार को मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से पूर्व मंत्री स्व रामदास सोरेन की स्मृति में रामदास सोरेन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 (एमएलए कप) का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सोमेश सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इससे पूर्व अतिथियों ने शहीद बेदी पर स्व रामदास सोरेन व शहीदों को नमन किया. विधायक के साथ आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, महासचिव ओम प्रकाश सिंह, मऊभंडार ओपी प्रभारी नीरज कुमार गुप्ता, एसआइ मनोज मरांडी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, कालीपद गोराई, जगदीश भगत, काजल डॉन, जयंत उपाध्याय, शक्ति प्रसाद धल आदि उपस्थित थे. पहला मुकाबला बेटा इलेवन छोत्रो व संजीव इलेवन इचरा के बीच हुआ. इसमें संजीव इलेवन विजेता रहा. दूसरे मैच में चिराग इलेवन आसनबनी ने दामपाड़ा ब्वॉयज को हराया. तीसरे मुकाबले में चिराग इलेवन आसनबनी ने संजीव इलेवन इचरा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. मौके पर विधायक ने कहा कि यह टूर्नामेंट क्षेत्र की पहचान बन रहा है. खेल युवाओं को सकारात्मक दिशा के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है. कहा कि स्व पूर्व मंत्री के नाम पर आयोजित यह टूर्नामेंट न केवल उनकी स्मृतियों को जीवंत रखता है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मंच भी प्रदान करता है. आने वाले समय में क्षेत्र में खेल अकादमी, फुटबॉल नर्सरी और खेल अधोसंरचना को और सशक्त किया जायेगा. मौके पर काजल डॉन, एनके राय, बाबूलाल मुर्मू, कौशिक कुमार, कमल दास, आनंद गोयल, प्रताप दास, जय सिंह, सुशील मार्डी, कालाचंद सरकार, क्लब के सचिव शंभू जेना, अनिमेष जायसवाल, टिंकू दास, शाहिद अंसारी, संजू, कुश कुमार, लव कुमार समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
