East Singhbhum News : विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
घाटशिला में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
घाटशिला. घाटशिला अनुमंडल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष व उत्साह के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह पावड़ा मैदान में आयोजित किया गया, जहां एसडीओ सुनील चंद्र एवं एसडीपीओ अजीत कुजूर ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया. मौके पर घाटशिला, मुसाबनी और धालभूमगढ़ प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इसके पश्चात एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. एसडीओ सुनील चंद्र ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पांच रहा है. मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर घाटशिला के सीओ निशांत अंबर, बीडीओ यूनिका शर्मा, घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार आनंद अग्रवाल, कलीराम शर्मा, सुरेश चौहान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. वहीं घाटशिला प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की सुबह बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
