East Singhbhum News : राधा के वेश में ईशा बागती और कृष्ण में कृष्णा लोहार सर्वश्रेष्ठ
गालूडीह वीणापाणि स्कूल में मनी जन्माष्टमी, रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित
गालूडीह.
गालूडीह स्थित वीणापाणि ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी मनी. इसमें माखन चोरी, हंडी फोड़ आदि प्रतियोगिताओं के साथ-साथ रूप सज्जा प्रतियोगता आकर्षण का केंद्र रहा. जिसमें प्राइमरी सेक्शन के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. रूप सज्जा में एलकेजी की छात्रा जसिका सुवर्णकार प्रथम तथा नर्सरी का छात्र आदित्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बेस्ट राधा का खिताब ईशा बागती (कक्षा प्री नर्सरी) तथा बेस्ट कृष्ण का खिताब कृष्णा लोहरा को मिला. प्रतियोगिता में शामिल अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. कई माताओं को भी सम्मानित किया गया. विद्यालय के सचिव गिरजा शंकर महतो तथा प्राचार्य सपन महतो ने जन्माष्टमी का महत्व बताया. समारोह में सहायक उप प्रधानाध्यापिका बुल्टी हुई तथा निखत खातून और उर्मिला हांसदा, सौरभी चक्रवर्ती, नियती महतो तथा ओम प्रकाश महतो सक्रिय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
