East Singhbhum News : केंद्रीय विद्यालय सुरदा के बच्चों-शिक्षकों ने निकाली प्रभातफेरी
पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के लिए भारत सरकार द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा
मुसाबनी. केंद्रीय विद्यालय सुरदा में हर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. विद्यालय के प्राचार्य मायसा मार्डी के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में शामिल शिक्षिका पूनम श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा की 14 अगस्त 1947 में जब भारत का विभाजन हुआ था और पाकिस्तान अलग से होकर अलग राष्ट्र बना था उस दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है. उन्होंने विभाजन से विस्थापित हुए लोगों व शहीदों की कुर्बानियों को नमन किया. कहा पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के लिए भारत सरकार द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. प्रभात फेरी में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए. विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगा रहे थे. प्रभात फेरी सुरदा न्यू टाउनशिप कॉलोनी का भ्रमण कर सुरदा क्रॉसिंग तक निकाली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
