East Singhbhum News : सोने में निवेश का लालच देकर सात लाख की ठगी की

मामूली लाभ दिखाकर भरोसा जीतते हैं ठगबाज

By AKASH | May 26, 2025 12:29 AM

घाटशिला.

ऑनलाइन सोना में निवेश करने का प्रलोभन देकर गोपीबल्लवपुर के एक व्यापारी से सात लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. व्यापारी ने शुरुआत में एक लाख रुपये निवेश किया. इसके बाद उसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया. उस ऐप में सोने की खरीद-बिक्री की फर्जी जानकारी दिखाकर साइबर ठग ने व्यापारी का भरोसा जीता. इसके बाद व्यापारी ने धीरे-धीरे सात लाख रुपये निवेश कर दिया. बाद में ठगों ने उससे संपर्क बंद कर दिया. इस संबंध में व्यापारी ने झाड़ग्राम साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मामूली लाभ दिखाकर भरोसा जीतते हैं ठगबाज

डीएसपीझाड़ग्राम जिले के डीएसपी सब्यसाची घोष ने बताया कि ठग सेबी द्वारा अनुमोदित कंपनियों के नाम पर नकली ऐप और वेबसाइट बनाकर इस तरह की ठगी कर रहे हैं. पहले मामूली लाभ दिखाकर लोगों का भरोसा जीतते हैं और फिर जाल में फंसा लेते हैं. लोग बिना लाइसेंस और प्रमाण पत्र की जांच किये ही निवेश कर रहे हैं. प्रशासन जल्द ही और साइबर जागरूकता अभियान चलायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है