East Singhbhum News : तारापद हत्याकांड में एक आरोपी टेल्को से गिरफ्तार, घाटशिला जेल में रची गयी साजिश

जमशेदपुर के जितेन्द्र दूबे के भाई व साथियों ने दिया वारदात को अंजाम

By ATUL PATHAK | January 14, 2026 1:00 AM

गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़िया कॉलोनी चौक पर प्रज्ञा केंद्र में घुसकर भाजपा नेता सह उप मुखिया के पति तारापद महतो की गोली मारकर हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार की सुबह टेल्को गिरफ्तार किया. आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ हैप्पी ने घटना में संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस ने हैप्पी की निशानदेही पर जेल में बेद जितेन्द्र दुबे के भाई, टेल्को के जगन्नाथ गोराई और गोलमुरी के दुबे नामक युवक की तलाश में जुटी है. पुलिस को जांच में पता चला कि तारापद की हत्या की साजिश घाटशिला जेल में रची गयी. घटना से पूर्व कई दिनों तक तारापद की रेकी की गयी थी. पूछताछ में हैप्पी ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.

सोमवार को कोर्ट में तारापद के साथ हुआ था विवाद:

पुलिस को जांच में पता चला कि सोमवार को कोर्ट में गवाही थी. इस दौरान घाटशिला जेल में बंद गोलमुरी निवासी जितेन्द्र दुबे के भाई व साथियों के साथ तारापद का विवाद हुआ था. इसके बाद जितेन्द्र का भाई व साथियों ने हत्या की तैयारी शुरू की. सोमवार की शाम से सभी तारापद की लगातार रेकी कर रहे थे. केंद्र में लोगों का आना-जाना होने के कारण शाम तक इंतजार किया. तारापद महतो जैसे ही दुकान बंद करने की तैयारी में थे. इसी बीच अपराधी सेवा केंद्र में घुस गये. एक युवक (हैप्पी) ने पहले लप्पर-थप्पड़ की. उसके साथी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

घाटशिला जेल में बंद जितेंद्र से एक घंटा तक पूछताछ हुई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी हैप्पी ने बताया है कि जितेन्द्र दुबे का तारापद महतो के साथ जमीन विवाद था. तारापद ने जितेन्द्र को जेल भेजवाया था. जितेन्द्र के घर से पिस्तौल व गोली बरामद हुआ था. जितेन्द्र घाटशिला जेल में है. उनलोगों ने तारापद की हत्या के लिए पूर्व में दो बार प्रयास किया था. हैप्पी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने घाटशिला जेल में जितेन्द्र दूबे से करीब एक घंटा तक पूछताछ की.

टेल्को, घोड़ाबांधा, गोलमुरी और तिरुलडीह में छापेमारी हुई

पुलिस हैप्पी की निशानदेही पर मंगलवार को टेल्को, घोड़ाबांधा, गोलमुरी और तिरुलडीह में आरोपियों के घरों और ठिकानों पर छापेमारी की. सभी फरार मिले.

रविवार को एक युवक व युवती ने धमकाया था:

इधर, तारापद के भाई षष्ठी महतो ने बताया कि बीते रविवार को प्रज्ञा केंद्र में एक युवक और एक युवती पहुंचे थे. वे केस में समझौता के लिए दबाव बना रहे थे. उनलोगों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. पुलिस उक्त युवक और युवती का पता लगाये.

कोर्ट में वकील से मिलकर तारापद के साथ लौटा : बुधु

इधर, तारापद के साथी बुधु मांझी ने बताया कि सोमवार को वह तारापद के साथ कोर्ट गये थे. वर्ष 2023 में उनलोगों के साथ जितेन्द्र दुबे व उसके साथियों ने मारपीट की थी. उसी मामले में गवाही थी. कोर्ट में वकील से मिलने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से लौट गये. तारापद को लगातार फोन आ रहा था. मैं घर चला गया, जबकि तारापद अपने प्रज्ञा केंद्र चला गया.

गिरफ्तारी होने के बाद अंतिम संस्कार करेंगे : षष्ठी महतो

तारापद के बड़े भाई षष्ठी महतो ने बताया कि जबतक पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करती है, तबतक अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा. जितेन्द्र दुबे से तारापद का करीब ढ़ाई साल से जमीन विवाद चल रहा था. जितेन्द्र सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहा था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. उसके साथियों ने ग्रामीणों के साथ जून, 2023 में मारपीट की थी. उलटे हमलोगों पर केस कर दिया गया. घायल युवक के बयान पर जितेन्द्र और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

– भाजपा नेता तारापद महतो हत्याकांड में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई है. उसने सेवा केंद्र में घुसकर तारापद से मारपीट की थी. घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. –

ऋषभ गर्ग

, ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है